NRI News :- मणिपुर में हिंसा के बाद अब हालात थोड़े नियंत्रण में

News Republic of India
0

 

manipur violance situation under control essemtial supply convoy reach imphal valley indian army
इंफाल में राशन की हुई सप्लाई 

NRI News :- मणिपुर में हिंसा के बाद अब हालात थोड़े नियंत्रण में लग रहे हैं। हाल ही में सेना की सुरक्षा में राशन और अन्य जरूरी सामान का काफिला राजधानी इंफाल पहुंचाया गया। हिंसा के चलते इंफाल घाटी में राशन की किल्लत हो गई थी। जिसके बाद सेना ने मोर्चा संभाला और सभी जरूरी सामान का एक काफिला इंफाल घाटी पहुंचाया। सेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

हिंसा के चलते बंद थी सप्लाई
बता दें कि मणिपुर में मैती समुदाय को जनजातीय आरक्षण देने के विरोध में बीते दिनों मणिपुर में हिंसा शुरू हुई थी। इस दौरान 50 से ज्यादा लोग मारे गए और जगह जगह आगजनी हुई। राज्य से बड़ी संख्या में लोगों का पलायन भी हुआ है। हालात को देखते हुए राज्य में सेना तैनात है। सड़कें अवरुद्ध होने और ट्रांसपोर्टर्स के डर के चलते राज्य में इंफाल घाटी में राशन और अन्य जरूरी सामान की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 


असम राइफल्स की सुरक्षा में पहुंचाया गया राशन
भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि 15 मई को 28 वाहनों के काफिले को, जिनमें ट्रक, जिनमें चावल, चीनी और दालें भरी थीं, तेल के टैंकर, जेसीबी शामिल थीं। उन्हें सीआरपीएफ और मणिपुर पुलिस की सुरक्षा में नोनी से इंफाल पहुंचाया गया। असम राइफल्स ने काफिले को सुरक्षित आवाजाही मुहैया कराई और काफिले की सुरक्षा में जगह-जगह सैनिक तैनात किए गए। दोपहर तक यह काफिला सुरक्षित इंफाल पहुंच गया। सेना ने बताया कि अनमैन्ड एरियल व्हीकल के जरिए भी काफिले की निगरानी की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)