NRI News :- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पर सीट बेल्ट नहीं लगाकर यात्रा का आरोप

News Republic of India
0


Baba Bageshwar Dham Sarkar: Bihar Traffic Police Fined on Dhirendra Krishna Shastri Know Challan Details

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पर सीट बेल्ट नहीं लगाकर यात्रा का आरोप है। 

NRI News :-बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बिहार में जुर्माना लगा है। बाबा और भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर सड़क पर यातायात ने नियम पालन नहीं कर यात्रा करने का आरोप लगा था। दरअसल, बाबा जिस गाड़ी में बैठे थे, उसे मनोज तिवारी चला रहे थे और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीछे वाली सीट पर बैठे थे। नए नियमों के तहत गाड़ी में आगे के साथ ही पीछे की सीट पर भी बेल्ट लगाना भी अनिवार्य है, लेकिन मध्य प्रदेश नंबर की बाबा की कार में किसी ने बेल्ट नहीं लगाई थी। ट्रैफिक एसपी पूरण झा ने फाइन की पुष्टि की है, हालांकि अभी तक असल राशि की जानकारी नहीं दी जा रही है।

इंद्र विक्रम सिंह की है गाड़ी, प्रदूषण भी फेल

पटना ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली कि आगे बैठै बाबा धीरेंद्र शास्त्री, ड्राइव कर रहे सांसद मनोज तिवारी और पीछे बैठे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। यह गाड़ी MP 16C 5005 मध्य प्रदेश के छतरपुर एआरटीओ में निबंधित बताई जा रही है। ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार, 25 अप्रैल 2015 को इंद्र विक्रम सिंह बुंदेला के नाम पर निबंधित इस आलीशान कार के नियंत्रित प्रदूषण का प्रमाणपत्र 28 सितंबर 2020 को खत्म बताया जा रहा है। पटना ट्रैफिक पुलिस ने 13 मई को बगैर बेल्ट या बगैर PUC की इस गाड़ी को नहीं पकड़ा। बाद में शिकायत आई तो फाइन किया गया। अपुष्ट जानकारी के अनुसार बिहार में हजार रुपये फाइन लगाया गया है। 

 क्यों और कितना फाइन लगेगा

पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण झा ने बताया कि शिकायत मिली है कि जिस दिन बागेश्वर वाले बाबा पटना आए थे, उस दिन एयरपोर्ट से होटल के लिए निकलते समय गाड़ी में बैठे किसी भी व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। एयरपोर्ट से निकलने के बाद और होटल पहुंचने के दरम्यान का सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा गया कि गाड़ी में बैठे लोगों ने बेल्ट लगाई थी या नहीं। इसमें पाया गया कि बाबा ने बेल्ट नहीं लगाया था। इसके बाद उनपर एक हजार रुपये का फाइल लगाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)