NRI News :- शनिवार सुबह करीब पांच बजे नारायनपुर पोस्ट के पास पाकिस्तान की तरफ से संदिग्ध परिस्थितियों को भांपते हुए बीएसएफ ने फायर किए। बाद में बॉर्डर पर सर्च आपरेशन जारी है।
पुंछ हमले के बाद बीएसएफ ने रामगढ़ बॉर्डर पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों को भांपते हुए बीएसएफ ने हवाई फायरिंग भी की। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब पांच बजे नारायनपुर पोस्ट के पास पाकिस्तान की तरफ से संदिग्धों की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
इससे पहले शुक्रवार को बीएसएफ के डीजी सुजॉय लाल थाउसेन ने जम्मू पहुंचकर बॉर्डर का हाल जाना था। उधर, पुंछ हमले के बाद बीएसएफ की ओर से बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। पुंछ के भिंबर इलाके में एलओसी पर बीएसएफ की भी तैनाती की गई थी।
