NRI News :- यूजर सिद्धार्थ बकारिया ने केरल की पहाड़ो के बीच घुमावदार सड़कों की एक वीडियो की शेयर

News Republic of India
0

 

Kerala: The beauty of Kerala went viral on social media, the video has been viewed 69 thousand times on the In


NRI News :- दक्षिणी राज्य केरल अपनी हरियाली, सुंदरता, विशाल चाय के बागान और सांस्कृतिक विरासत के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। इन दिनों केरल की पहाड़ियों के बीच के बीच घुमावदार सड़को वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों ने काफी कम समय में ही लोगों का दिल जीत लिया है। 

यूजर सिद्धार्थ बकारिया ने केरल की पहाड़ो के बीच घुमावदार सड़कों की एक वीडियो शेयर की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- "इस सुंदरता को परिभाषित करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। केरल के इस स्थान का अनुमान लगाएं।"


बता दें कि शेयर किए गए इस वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर 2003 की फिल्म पीथमगन का तमिल गाना 'इलंगाथु वीसुधे' लगाया गया है। बकारिया ने दो दिन पहले इस वीडियो को शेयर किया था, तब से इस वीडियो को 69,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 1,000 लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखते हुए कुछ लोगों ने अनुमान लगाते हुए इस स्थान को मुन्नार बताया है। 


इस वीडियो को देखते हुए एक यूजर ने लिखा- "मुन्नार थेक्कडी रोड अच्छा है।" वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- "मट्टुपेट्टी डैम और इको पॉइंट के बीच कहीं से, मुन्नार।" 

बता दें कि शेयर किया गया ये वीडियो वास्तव में इडुक्की जिले के मुन्नार का है। इसे पहले अनीश केके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। मुन्नार चाय बागानों, प्राचीन घाटियों और रोलिंग पहाड़ियों के लिए काफी मशहूर है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)