NRI News :-कोलकाता ने पंजाब को पांच विकेट से हराया

News Republic of India
0

 

KKR vs PBKS IPL 2023 Live Score: Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Ball by Ball Match Scorecard Updates

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स


NRI News :- कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया है। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के 11 मैच में 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में यह टीम पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, पंजाब भी 11 मैच में 10 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। 


इस मैच में पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने तीन और हर्षित राणा ने दो विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नीतीश राणा ने 51 और आंद्रे रसेल ने 42 रन बनाए। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने दो विकेट लिए।
चार विकेट के नुकसान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल शानदार लय में दिख रहे हैं और दोनों तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी के दम पर कोलकाता की टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई है। 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 54 रन है।
124 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा है। कप्तान नीतीश राणा 38 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। राहुल चाहर ने उन्हें लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। अब आंद्रे रसेल के साथ रिंकू सिंह क्रीज पर हैं। 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 129 रन है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)