NRI News :- गर्भपात कराने पर उसके प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी

News Republic of India
0

 

US NEWS Texas man kills girlfriend after she had an abortion in Colorado
मर्डर - फोटो : social media

NRI News :- अमेरिका के कई राज्यों में महिलाओं और लड़कियों को गर्भपात नहीं कराने की अनुमति है। यह नियम टेक्सास पर भी लागू होते हैं। टेक्सास ने सितंबर 2021 में लगभग छह सप्ताह की गर्भावस्था के बाद गर्भपात पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि बाद में, मेडिकल इमरजेंसी के मामलों में छूट दे दी गई थी। अब इन्हीं नियमों के चलते एक 26 वर्षीय युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। दरअसल, युवती के दूसरे राज्य में गर्भपात कराने के बाद उसके प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी जेल में है।

पुलिस के अनुसार, गैब्रिएला गोंजालेज कोलोराडो से वापस आई थीं। उन्होंने वहां अपना गर्भपात कराया था। जब इसकी जानकारी 22 वर्षीय हेरोल्ड थॉम्सन ( जो उनके प्रेमी थे ) को हुई तो वह तिलमिला गया।

पार्किंग स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चलता है कि आरोपी ने कैमरे से बचाने के लिए कार को थोड़ा आगे बढ़ाया। बाद में, गुस्से में युवती को कार से धकेल दिया और बंदूक बाहर निकाल ली। युवती ने भागने की कोशिश की, तो उसके सिर पर गोली मार दी। आरोपी ने भागने से पहले कई बार गोंजालेज को गोली मारी।

थॉम्सन को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे अभी डोलास की जेल में रखा गया है। बताया जा रहा है कि युवती की बहन घटनास्थल के पास मौजूद थी। उसने गोली की आवाज सुनी थी। वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि गोंजलेज के पास फोन नहीं था, जिससे वह पुलिस को बुला सकती। बता दें, थॉम्सन पर पहले से ही एक मामला दर्ज है। उस पर परिवार के एक सदस्य के साथ मारपीट करने व गला घोंटने का आरोप है। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)