
NRI News :- PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश में कई ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जिनका उद्धेश्य गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाना है। इन योजनाओं पर हर साल सरकार काफी पैसे खर्च करती है, जिसका सीधा फायदा काफी लोगों को पहुंचता है। इसी कड़ी में किसानों के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं, इस बार 14वीं किस्त जारी होगी। पर अगर आप चाहते हैं कि आपको इस किस्त का लाभ मिले, तो आपको दो काम करवाने जरूरी होंगे। वरना आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन से काम हैं। दरअसल, बात अगर पहले काम की करें तो ये है ई-केवाईसी। पीएम किसान योजना से जुड़े प्रत्येक लाभार्थी के लिए ये करवाना जरूरी है। अगर आप योजना में नए जुड़े हैं या आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो तुरंत करवा लें।