NRI News :- आपसी रंजिश में हत्या, स्कॉर्पियो में 3 लोग बाल-बाल बच गए

News Republic of India
0


Bihar: Murder of gangster Mukesh Pathak's ride hand in Motihari, murder of Om Prakash, Babu Saheb

अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। 

NRI News :- मोतिहारी में गैंगस्टर मुकेश पाठक के राइट हैंड कहे जाने वाले ओम प्रकाश उर्फ बाबू साहेब (42) की दिनहड़ाड़े हत्या कर दी गई। वह अपने ड्राइवर समेत 3 लोगों के साथ शिवहर से मोतिहारी जा रहा था। इसी दौरान फेनहारा प्रखंड के इजोरबारा गांव में अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर दो दर्जन राउंड गोलीबारी की। इसमें बाबू साहेब की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्कॉपियो को जब्त कर लिया।


आपसी रंजिश में हत्या, स्कॉर्पियो में 3 लोग बाल-बाल बच गए 
SP कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। स्कॉर्पियो सवार पर गोलीबारी की गई। इसमें एक की मौत हो गई। मरने वाला जेल में बंद गैंगस्टर मुकेश पाठक का राइट हैंड बताया जा रहा है। गोलीबारी में 3 लोग बच गए। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से 15 खोखे बरामद हुए। मरने वाले की पहचान शिवहर के लक्ष्मीनिया निवासी ओम प्रकाश उर्फ बाबू साहेब के रूप में हुई है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)