NRI News :-सीओ सिटी से आजम खां की तीखी नोकझोंक

News Republic of India
0
Azam Khan s CO CT Anuj Chaudhary had a argument near Bapu Mall in Rampur
सीओ सिटी अनुज चौधरी से बहस करते आजम खां


 NRI News :- रामपुर में शनिवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी रविंद्र मांदड से मिला। इस मुलाकात के दौरान तैनात बापू मॉल के पास तैनात सीओ सिटी से आजम खां की तीखी नोकझोंक हुई। आजम खां ने सीओ सिटी अनुज चौधरी से कहा कि उनकी पर्सनालिटी अच्छी है। इसके बाद आजम खां ने कहा कि अखिलेश का अहसान याद है, इस पर सीओ सिटी ने जवाब दिया कि अहसान कैसा हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है। किसी के अहसान से यह नहीं मिला।

अखिलेश के आदेश पर शनिवार को सपा का एक सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र मांदड से मिला। जिसमें सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद एसटी हसन, राज्य सभा सदस्य जावेद अली, विधायक महबूब अली, इकबाल महमूद और पिंकी यादव अन्य सपा नेता मुलाकात कर अपनी बात रखी। इसे पूर्व सपा के सांसद, विधायक और अन्य नेता बापू मॉल के पास सपा कार्यालय पर इकट्ठा हुए। आजम खां ने भी वहां पहुंचकर उनसे बातचीत की।

उधर, सपा प्रतिनिधि मंडल के जिलाधिकारी से मिलने के मद्देनजर बापू मॉल के पास भारी फोर्स तैनात किया गया था। यहां पर सीओ सिटी अनुज चौधरी, शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह, गंज थाना प्रभारी लवसिरोही समेत भारी फोर्स तैनात था। कार्यालय से वापसी में जाते समय आजम खां ने भारी फोर्स को देखकर अपनी गाड़ी रुकवा ली। इस दौरान सीओ सिटी और आजम खां में बातचीत हुई।

आजम खां ने सीओ सिटी से कहा कि उनकी पर्सनालिटी अच्छी है। इसके बाद आजम खां ने कहा कि अखिलेश का अहसान याद है, इस पर सीओ सिटी ने जवाब दिया कि अहसान कैसा हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है, किसी के अहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता। आजम खां बोले हम अपने बड़ों का अहसान मानते हैं। इसके बाद वह गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए। मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)