
सीओ सिटी अनुज चौधरी से बहस करते आजम खां
NRI News :- रामपुर में शनिवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी रविंद्र मांदड से मिला। इस मुलाकात के दौरान तैनात बापू मॉल के पास तैनात सीओ सिटी से आजम खां की तीखी नोकझोंक हुई। आजम खां ने सीओ सिटी अनुज चौधरी से कहा कि उनकी पर्सनालिटी अच्छी है। इसके बाद आजम खां ने कहा कि अखिलेश का अहसान याद है, इस पर सीओ सिटी ने जवाब दिया कि अहसान कैसा हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है। किसी के अहसान से यह नहीं मिला।