NRI News :-जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुआ था हमला, मिले थे सात हैंड ग्रेनेड

News Republic of India
0
China made grenade found in Ambala, Pakistan army using it, serial number found in Jammu and Kashmir

अंबाला में मिले ग्रेनेड 

NRI News :- अंबाला में शहजादपुर के गांव सौंतली के पास झाड़ियों में मिले चार हैंड ग्रेनेड को लेकर एजेंसियां गुरुवार को भी जांच में जुटी दिखाई दी। मगर इस मामले में अब चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड चाइना मेड बताए जा रहे हैं और इनका पाकिस्तान से भी लिंक सामने आ रहा है। दरअसल अंबाला में जो चार हैंड ग्रेनेड मिले हैं उनके लिवर पर एक विशेष प्रकार का सीरियल नंबर ( 86P 01-03 632) मिला है।

इनका प्रयोग पाकिस्तानी सेना कर रही
इस सीरियल नंबर के पहले भी जम्मू कश्मीर में हैंड ग्रेनेड मिल चुके हैं। जिसको लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी खुलासा भी कर चुके हैं कि यह चाइना मेड हैं और इनका प्रयोग पाकिस्तानी सेना करती है। इन्हें भारत में जम्मू कश्मीर की घाटियों से स्मगल कराया जाता रहा है। वहीं इस प्रकार के सीरियल नंबर वाले हैंड ग्रेनेड से सेना पर आतंकवादी हमला भी कर चुके हैं। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उनकी तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुआ था हमला, मिले थे सात हैंड ग्रेनेड
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि आर्टिकल 370 को हटाने के बाद अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमला हुआ था। जिसकी जांच हुई तो हमले में प्रयोग किए जाने वाले सात हैंड ग्रेनेड पकड़े गए थे। जिनका सीरियल नंबर ( 86P 01-03 632) था।

चाइना मेड हैंड ग्रेनेड
उस समय जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि पकड़े गए सात हैंड ग्रेनेड चाइना मेड हैं और इस पर हथियार पाकिस्तानी सेना प्रयोग में लाती है। यह बार्डर पार कर भारत में तस्करी से भेज दिए जाते हैं। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि जम्मू कश्मीर में जाे हैंड ग्रेनेड और अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेडों का सीरियर नंबर एक है। ऐसे में इससे यह प्राथमिक तौर पर स्पष्ट हो जाता है यह चाइना मेड हैंड ग्रेनेड हैं।

पुलिस ने एफआईआर में यह दी जानकारी
पुलिस के अधिकारियों ने एफआईआर में बताया कि उन्हें मोबाइल पर गांव धनाना के सरपंच केहर सिंह को फोन आया था। उन्होंने बताया कि गांव सौंतली में सफेदा के पेड़ों में कोई संदिग्ध पाइपनुमा चीज है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो देखा कि पाइप दाेनों तरफ से बंद है। इसके पास ही एक मध्य प्रदेश के पीतमपुरा स्थित हर्षवर्धन लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से पुराना कट्टा पड़ा हुआ है। इसके साथ ही यहां पुट्टीनुमा चूरा पड़ मिला। ऐसे में सीन ऑफ क्राइम टीम यमुनानगर व मधुबन से बीडीडीएस टीम को सूचित किया गया।

सफेद रंग के कंटेनर पर एमआईजीएच लिखा था
इसके बाद मधुबन से आई बीडीडीएस टीम ने बलाइंड चार्ज बनाकर प्लास्टिकनुमा चीज को रिफ्यूज किया। जिसमें चार हैंड ग्रेनेड मिले। हैंड ग्रनेड पर ( 86P 01-03 632) सीरियल नंबर अंकित था। तीन ग्रेनेड नीले रंग के तो एक ग्रेनेड स्लेटी रंग का था। ग्रेनेड को प्लास्टिक कंटेनरनुमा बॉक्स में टेप लगाकर पैक किया था। जिसमें तीन कंटेनरों पर मुदस्सर वीआईपी बॉक्स लिखा पाया गया। एक सफेद रंग के कंटेनर पर एमआईजीएच लिखा था। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आतंकवादी संगठन, आतंकवादी समूह के सदस्यों द्वारा अपने किसी दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर किसी षडयंत्र आदि करने को लेकर एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)