NRI News :- बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर उनके चेहरे पर कालिख पोतकर चोर 420 लिख दिया

News Republic of India
0

 

Baba Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri on Target After Mahavir Mandir Visit Bouncer Pushed Acharya Kunal

जीपीओ गोलम्बर के पा पोस्टर पर कालिख पोती  

NRI News :- पटना में जहां एक ओर बागेश्वर धाम वाले बाबा वीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में लाखों श्रधालुओं की भीड़ उमड़ रही है वहीँ दूसरी ओर असामाजिक तत्वों के द्वारा उनके पोस्टरों को फाड़कर उनका विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में बीती देर रात बदमाशों ने अब पटना के डाकबंगला पर लगाई गई पोस्टल पर बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर उनके चेहरे पर कालिख पोतकर चोर 420 लिख दिया है।

आचार्य किशोर कुणाल को भी सुरक्षाकर्मियों ने घेरे से रखा बाहर
धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को पटना के महावीर मंदिर में दर्शन करने गए थे। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों ने धीरेन्द्र शास्त्री को सुरक्षा देने के लिए सुरक्षा कवच बना रहे थे जिस क्रम में सुरक्षाकर्मियों का कंधा आचार्य किशोर कुणाल से लग गया। आचार्य किशोर कुणाल को भी सुरक्षाकर्मियों ने बाबा के नजदीक आने नहीं दिया। महावीर मंदिर के कई लोग भी इस बात से नाराज हैं। हालांकि इस मामले में प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

आज है हनुमंत कथा का अंतिम दिन
बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत गांव में हनुमंत कथा का कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान पटना में उनका कई बार विरोध प्रदर्शन भी हो चुका है। कई बार उनका पोस्टल भी फाड़ा जा चुका है। कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है। 17 मई को कार्यक्रम का समापन नौबतपुर के तरेत गांव से होगा।
 

Baba Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri on Target After Mahavir Mandir Visit Bouncer Pushed Acharya Kunal
पहले भी फाड़ा गया है पोस्टर 
पहले भी दो बार पोस्टर फाड़ा गया है
बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र नाथ शास्त्री का विरोध उनके आने से पहले से किया जा रहा है। इस क्रम में उनके पटना आने के पहले पोस्टर फाड़कर विरोध जताया था और फिर कथा के दूसरे दिन होटल पनास के सामने उनके पोस्टर को फाड़ा गया था। और अब जीपीओ गोलंबर के पास उनके पोस्टर पर कालिख पोता गया है। इस बात से बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र नाथ शास्त्री के श्रधालुओं में काफी आकोश है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)